Sachin Tendulkar ने Chris Gayle की खोली पोल, बल्लेबाजी को लेकर कह दी बड़ी बात | Oneindia Sports

Views 131


The Universe Boss holds almost every T20 batting record that there is, and takes a special liking in the IPL. His 175 is still the highest individual score in an IPL and no one has hit more sixes than him. However, just because Gayle is a renowned hitter, doesn’t take away the sharp brain he possesses, reckons India great Sachin Tendulkar, who feels the explosive West Indies batsman is one of the smartest cricketers around.

सचिन तेंदुलकर. क्रिकेट के भगवान कहे जाते हैं. सिर्फ इसलिए नहीं कि उनके ढेरों रिकॉर्ड्स हैं और कई कीर्तिमान स्थापित उन्होंने किये हैं. बल्कि उनकी कही गयी बातें सच साबित होती हैं. उनकी भविष्यवाणी सही साबित होती है अक्सर. क्रिकेट के ज्ञाता हैं और परख उन्हें ज्यादा है. कई खिलाड़ियों की कमजोरी तो वो देखकर ही तुरंत बता देते हैं. साथ ही सोल्यूशन भी. शायद तेंदुलकर से ज्यादा क्रिकेट के बारे में किसी और को पता भी न हो. क्योंकि लगभग 25 साल उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर बिताया. जाहिर है कि अनुभव काफी ज्यादा है. रिटायरमेंट के बाद सचिन तेंदुलकर 100 एमबी एप या फिर अपने यूट्यूब चैनल पर मैच के बारे में या फिर खिलाड़ियों के बारे में अपनी राय रखते हुए नजर आते हैं.


#ChrisGayle #SachinTendulkar #IPL2020

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS