वर्ष 2020 के सबसे बड़े दिन में साल का पहला सूर्यग्रहण ( Solar eclipse ) रविवार को देखने को मिला। जयपुर में सुबह 10:12 बजे शुरू हुआ जो कि 11:56 बजे चरम पर पहुंचा। इस समय हल्का अंधेरा सा छा गया। इसके बाद वापस धीरे—धीरे चंद्रमा निकल गया। गुलाबी शहर के बिड़ला तारामंडल ( Jaipur birla planetarium ) के सहायक निदेशक संदीप भट्टाचार्य ने बताया कि शहर में करीब 88 प्रतिशत सूर्यग्रहण रहा। वहीं घड़साना , सूरतगढ़में 99 प्रतिशत तक सूर्य ढका। 11:56 बजे के बाद चंद्रमा धीरे—धीरे पश्चिम की तरफ निकल गया। ये धूप छांव का खेल। एक दूसरे की छाया पडती है तो ग्रहण होते है।