Surya Grahan 2020 : जयपुर से ऐसा दिखा सूर्यग्रहण

Patrika 2020-06-21

Views 152

वर्ष 2020 के सबसे बड़े दिन में साल का पहला सूर्यग्रहण ( Solar eclipse ) रविवार को देखने को मिला। जयपुर में सुबह 10:12 बजे शुरू हुआ जो कि 11:56 बजे चरम पर पहुंचा। इस समय हल्का अंधेरा सा छा गया। इसके बाद वापस धीरे—धीरे चंद्रमा निकल गया। गुलाबी शहर के बिड़ला तारामंडल ( Jaipur birla planetarium ) के सहायक निदेशक संदीप भट्टाचार्य ने बताया कि शहर में करीब 88 प्रतिशत सूर्यग्रहण रहा। वहीं घड़साना , सूरतगढ़में 99 प्रतिशत तक सूर्य ढका। 11:56 बजे के बाद चंद्रमा धीरे—धीरे पश्चिम की तरफ निकल गया। ये धूप छांव का खेल। एक दूसरे की छाया पडती है तो ग्रहण होते है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS