शाजापुर के रिछोदा सोसाइटी में नहीं मिल रहा है किसानों को समय पर खाद। इस समय सोयाबीन की बुवाई चल रही है लेकिन अन्नदाता को नहीं मिल रहा है समय पर खाद जिससे किसान बहुत परेशान है। रिछोदा सोसायटी मे खाद की कालाबाजारी की जा रही है। जिन लोगों की शाखा प्रबंधक से पहचान है उन्हें तो समय पर खाद दीया जा रहा है लेकिन जिन किसानों की शाखा प्रबंधक से पहचान नहीं है उन्हें खाद समय पर नहीं मिल पा रहा है जिससे किसानों में काफी आक्रोश है। वही किसानों ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार जहां एक और किसानों के हित की बात करती है वही रिछोदा के सोसाइटी में अभी तक भी खाद उपलब्ध नहीं है। वही किसानों का आरोप है कि अभी तक किसानों को ऋण माफी के चेक भी नहीं मिले हैं वही जब इस संबंध में रिछोदा सोसाइटी प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने कहा की बहुत जल्दी किसानों के लिए खाद की व्यवस्था कर दी जाएगी।