गरोठ। तहसील रोड से जुड़ी मुख्य कॉलोनी वार्ड 14 नई आबादी जिम के समीप रहवासियों के पानी की निकासी एवं मुख्य मार्ग में हो रहे अवेध निर्माण को रोकने सम्बन्ध में शिकायत कर कलेक्टर ,एसडीएम ओर नप सहित थाना प्रभारी को ज्ञापन देंकर बताया कि हम सभी रहवासी वार्ड 14 नई आबादी कालोनी गरोठ के होकर विनम्र निवेदन करते है कि हमारी कालोनी में उत्तर से दक्षिण दिशा मुख्य मार्ग है जिसका पानी निकासी ओर ढलान भी उत्तर दिशा की ओर है। जिसमे पवन कुमार जैन निवासी गरोठ का 25×40 का प्लाट आता है जिसमे से 5 फिट का निकलने हेतुं रास्ता एवं कालोनी वासियो के पानी निकासी के लिए करीबन 4 साल पहले कालोनी वासियो ने रुपये एककट्टे कर (33,000) तेतीस हजार नप के उस समय के जिम्मेदार वार्ड 14 के पार्षद प्रतिनिधि अनिल पांडे द्वारा पवन कुमार जैन को रास्ता देने ओर पानी निकासी के लिए सामूहिक एकत्रित राशि दि गई थे। लेकिन अब 4 वर्ष बीत जाने एवं रुपये लेने के बाद किसी भी प्रकार का कोई भी रास्ता या पानी निकासी के लिए जमीन देने से मना कर रहे है। एवं नजदीक बारिश से कालोनी वालो के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है। वर्तमान में पवन कुमार जैन द्वारा बिना कोई रास्ता छोड़े रास्ते पर ही बिना परमिशन के निर्माण करना शुरू कर दिया था। जो नियमित चल रहा है। इसकी निजी जमीन जो 25×40 फिट है। जबकि पवन कुमार जैन द्वारा 25× 42.5 पर निर्माण किया जा रहा जो अवैध है जिससे मुख्य मार्ग एवं पानी निकासी नाले का मार्ग बंद होकर रुक गया है एवं भविष्य में कालोनी में पानी भरा रहेगा।