उत्तर प्रदेश में कथित तौर पर हुए घोटालों को लेकर कांग्रेस पार्टी योगी सरकार पर हमलावर हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुरादबाद में कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने योगीराज को घोटालाराज करार दिया है। कांग्रेस का आरोप है कि योगी सरकार में पीडीएस घोटाला 69,000 शिक्षक भर्ती घोटाला, पीडब्लूडी घोटाला, स्कूली जूता-मोजा घोटाला, पंचायती राज घोटाला, डीएचएलएफ घोटाला, होमगार्ड घोटाला और अब पशुपालन विभाग का घोटाला सामने आया है। मुरादबाद में आज कांग्रेसियों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को हस्तगत कराकर घोटालों की जांच की मांग की है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने कहा कि 'बोलेगा यूपी का युवा' नाम से पार्टी ने अभियान चलाया हुआ है, भर्तियों में हो रही गड़बड़ियों और भर्तियां लटक जाने के मामले में युवाओं का पार्टी ने आह्वाहन किया है। कांग्रेस का दावा है कि इस अभियान में हजारों युवाओं ने एक साथ आवाज उठाई है। ज्ञापन देने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने तंज कसते हुए कहा, ''पहले लगता था कि दाल में कुछ काला है लेकिन अब तो पूरी की पूरी दाल काली नजर आ रही है। सरकार गले तक भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी हुई है''। कांग्रेस ने कहा कि जिस प्रकार सरकार के निजी सचिवों के नाम अखबारों और सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहें हैं उससे लगता है कि पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। मुख्यमंत्री लगातार जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं लेकिन, उनकी सरकार के मंत्रियों से जुड़े लोग, सगे-सम्बन्धी और नजदीकी भ्रष्टाचार के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। परीक्षाओं में खुलेआम धांधली हो रहीं हैं।