Óऋण किसी को भुगतान किसी और को
अधिकारियों की लापरवाही
पीडि़त दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर
मनोहरपुरा ग्राम पंचायत का मामला
सरकार हर गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का दावा कर रही है, लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की लापरवाही के चलते जरूरतमंद व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गया और जो संपन्न था उसे ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल गया। मामला है शक्करगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत मनोहरपुरा के मेघपुरा गांव का जहां एक ही नाम के दो व्यक्ति होने के कारण ग्राम पंचायत के तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी व पूर्व सरपंच ने वास्तविक पीडि़त व्यक्ति को नजर अंदाज कर दिया। इस संबंध में पीडि़त ने भी विकास अधिकारी जहाजपुर को लॉकडाउन से पहले शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ने उसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया। पीडि़त आज भी दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र की ग्राम पंचायत मनोहरपुरा के मेघपुरा गांव में ईश्वर नाम के दो व्यक्ति हैं इनमें से एक 53 वर्षीय बुजुर्ग विकलांग है जो कच्ची झोपड़ी में निवास करता है। जबकि दूसरा ईश्वर जिसके पास पहले से ही पक्का मकान है और उसका रोजगार भी अच्छा है।
वहीं जो ईश्वर विकलांग है, खुले आसमान में कच्ची झोपड़ी में रहता है, उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था, उसे आवास के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि स्वीकृत हो गई लेकिन जब लाभ देने का समय आया तो उस ईश्वर जिसके पास पहले से ही पक्का मकान है उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया और नया आवास भी बन गया और दो किस्तों में आधा भुगतान भी हो चुका है।
वहीं 53 वर्षीय विकलांग ईश्वर प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गया। वह आज भी कच्ची झोपड़ी में खुले आसमान के नीचे रहकर अपने दिन काट रहा है। इस संबंध में जहाजपुर विकास अधिकारी संजय कुमार मोदी से पत्रिका संवाददाता ने फोन पर संपर्क करना चाहा लेकिन विकास अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया ओर बार बार फोन को काटते रहे। वहीं उपखंड अधिकारी उमेद सिंह राजावत ने बताया कि प्राथी मुझे एक बार शिकायत दर्ज कराए, उसके बाद जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।। वहीं भीलवाड़ा जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल राम बिरदा ने बताया कि मैं इसके बारे में जांच करके पता करवाता हूं।