कौशाम्बी- किसान के पैतृक जमीन में बने गोशाला की दीवार को प्रधानपति ने जेसीबी लगवाकर गिरवाया। सिविल के मामले में व्यक्तिगत दखल करने वाले प्रधानपति की नापाक साजिश का ऑडियो भी वायरल। वायरल ऑडियो में पीड़ित किसान के परिवार के सदस्य की हत्या करवाने की धमकी दे रहा प्रधानपति। चुनावी रंजिश के चलते आबादी की जमीन में बने गोशाला की दीवार तोड़वाने के लिए अफसरों को भी किया गुमराह।पीड़ित किसान के शिकायत के बाद भी पिपरी पुलिस ने दबंग प्रधानपति के खिलाफ नही दर्ज की एफआईआर प्रधानपति के व्यक्तिगत दखल और धमकी के बाद से गांव में भारी तनाव, सत्ता के दबाव में पुलिस अफसरों ने भी साधी चुप्पी।