शामली। कांधला जिलाधिकारी जसजीत कौर प्रशासनिक अधिकारियों एवं एमएलसी वीरेंद्र सिंह के साथ क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी से गांव इससोपुर टिल के ग्रामीणों ने टिल का सुंदरीकरण कराए जाने की मांग की। जिलाधिकारी जगजीत कौर ने बुधवार को खंड विकास क्षेत्र के गांव लिसाड़ जसाला और इससोपुर टिल गांव के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गांव लिसाड़ के कुंदन वाटिका का भी निरीक्षण किया जहां पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से हिंडोन वाटिका के सौंदर्य करण की मांग की। इसके बाद जिलाधिकारी और एमएलसी वीरेंद्र सिंह के साथ क्षेत्र के गांव से इससोपुर टिल पहुंची जहां ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एमएलसी वीरेंद्र सिंह का का फूल माला डालकर भव्य स्वागत किया। जिलाधिकारी ने गांव के बाहर बनी गौशाला का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा।