शाहजहाँपुर जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत आज विभिन्न थानों में 46 अपराधियों को मय अपराध के सामान के गिरफ्तार किया गया है। थाना रोजा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार। थाना बण्डा पुलिस द्वारा सट्टा/जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्तों की गिरफ्तार किया। थाना कटरा पुलिस द्वारा 66 अवैध शराब के पव्वे बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। थाना जैतीपुर पुलिस द्वारा '50.5 किलो डोडा' बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। इसके अतिरिक्त अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में जनपदीय पुलिस द्वारा 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया तथा दो शराब की भट्टियां नष्ट की गयी।