सुलतानपुर। कोविड-19 संक्रमण फैलने के अंदेशे पर बेटे विवेक तिवारी ने परिजनों समेत पिता 52 वर्षीय श्री नारायण तिवारी का शव लेने से किया इनकार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीवीएन त्रिपाठी को लिखित रूप से शव लेने से इनकार संबंधी पत्र देने के बाद सक्रिय हुआ प्रशासन। मोहल्ले वासियों के विरोध के चलते 4 घंटे से अधिक समय तक प्रभावित रहा अंतिम संस्कार। विनोबापुरी स्थित श्मशान घाट पर समझा-बुझाकर शांत किए गए मोहल्ले वासी, कराया गया अंतिम कर्म। कादीपुर तहसील क्षेत्र के कादीपुर खुर्द से जुड़ा मामला। अंतिम संस्कार के बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस।