भदोही जिले के कई गांव में आज सुबह लगभग 7:00 से 9:00 के बीच में टीड्डीओ का प्रकोप देखा गया, जो भारी मात्रा में किसानों की धान की पत्तियों को काट के खा जा रही है जिसको देखकर किसानों के चेहरे मायूस हो गए। कुछ किसानों ने ताली और तालियों से बजा कर टीड्डीयों को भगाया तो कहीं कहीं कुछ किसानों ने पटाखे वह ढोलक बजाकर अपने क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र मे टीड्डीयो को भगाया। भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक उपाध्यक्ष अमित साहू ने सरकार से किसानों की इस समस्या देखते हुए शासन व प्रशासन से जल्द से जल्द इसके निस्तारण हेतु ठोस कदम उठाने की मांग की है।