लखीमपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप व मरीजो की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है खीरी जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजो की संख्या 2578 है वही लखीमपुर सदर के रिफ्यूजी मार्किट,तहसील मार्केट,गल्ला मंडी,बाजपई कालोनी,मेला मैदान रोड आदि कई दर्जनों व्यपारियो ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बैनर पोस्टर लगाकर कुछ दिनों के लिए सेल्फ लॉकडाउन लगा दिया है बैनर में देश हित समाज हित लिख कर जनता को जागरूकता का संदेश दिया है। व्यपारियो ने संवादाता को बताया कि अभी फिलहाल उनके द्वारा एक सप्ताह के लिए प्रतिष्ठानों को बंद किया है यह फैसला उन्होंने अपनी व अपने परिवार की रक्षा सुरक्षा को लेकर लिया है व्यपारियो का कहना है कि इस प्रकार वह संक्रमण की चैन को तोड़ने में कुछ सहायक होंगे जान है तो जहान है जब जीवित रहेंगे तो पैसे कभी भी वह कमा सकते है।