Veteran New Zealand batsman Ross Taylor believes there's no harm in having a joint winner in an ODI World Cup rather than using Super Over to choose a winner. In the 2019 World Cup final, widely rated since as the greatest to have ever decided the tournament in its history, England managed to tie the target of 242 that was set for them by New Zealand at the iconic Lord's. The Super Over also ended in a tie but England's tally of 22 boundaries against New Zealand's 17 throughout the tournament helped the hosts win the title for the first time in its history.
साल 2019 का विश्वकप फाइनल जो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. वो टाई पर रूका था. और इसके बाद टूर्नामेंट के नियम के तहत सुपर ओवर में विजेता का फैसला हुआ. जहाँ, पर मेजबान इंग्लैंड की टीम ने आखिरकार में बाजी मारी. ऐसा रोमांचक फाइनल आज तक नहीं देखा गया. न्यूजीलैंड थोड़े बदकिस्मती भी रहे. अहम मौके पर कैच नहीं लपक सके. और बेन स्टोक्स का वो कंधे से लगकर गेंद बाउंड्री के पार जाना, अब तो न्यूजीलैंड को चुभता है. हालाँकि, उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया था और इसके बाद बेन स्टोक्स ने तुरंत माफ़ी भी मांगी थी. टेलर ने ESPN Cricinfo से कहा, ‘‘मैं एकदिवसीय मैचों में सुपर ओवर को लेकर अब भी दुविधा में हूं. मुझे लगता है कि ODI मैच लंबे समय तक खेला जाता है और मुझे टाई मैच को टाई के रूप में ही समाप्त करने में कोई दिक्कत नहीं है.’’
#RossTaylor #ENGvsNZ #WorldCup2019