उत्तर प्रदेश के अमेठी में अज्ञात बदमाशो ने एलआईसी एजेंट की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी, शव को छिपाने के लिए झाड़ी में फेंक कर फरार हो गए। ग्रामीणों में किसी की निगाह जब लाश पर पड़ी तो उसने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के सत्थिन गांव निवासी बृजभान एलाआईसी का एजेंट है। परिजनो के मुताबिक बृजभान 26 जून को घर से निकला था और देर शाम तक जब वो घर नही आया तो परिवार वालों ने आसपास पता लगाया। अंत में जब कोई खोज खबर नही मिली तो परिवार के लोगों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस बीच शनिवार 27 जून को गांव के बाहर झाड़ी में एक शव पाया गया, ग्रामीणों ने जिसे देखकर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने पड़ताल की तो शव की पहचान बृजभान के रुप में हुई। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। सीओ मुसाफिरखाना संतोष कुमार ने बताया की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।