बड़वानी राजपुर ग्राम ऊची में हाबा पिता शंकर जाति भील उम्र 55 साल को घर के बाहर खटिया पर सोते हुये रात्री करीबन 11.30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारधार हथियार से चेहरे व सीर में मारकर चोट पहुचाई है जिसे ईलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया जहाँ पर ईलाज के दौरान हाबा पिता शंकर भील की मृत्यु हो गई। फरियादी मदन पिता जामसिंग भील उम्र 21 साल के द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया।