लंभुआ तहसील क्षेत्र के वैनी, तेरयें तथा मिश्रपुर पुरैना गांव में टिड्डी दल का हमला। ग्रामीणों द्वारा बार-बार फोन करने के बावजूद गांव में अभी तक नहीं पहुंचे कर्मचारी। जबकि डीएम ने कल ही कृषि विभाग के अधिकारियों को टिड्डी दल को भगाने के लिए निर्देशित किया था।