सुल्तानपुर के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के अंगनाकोल में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। दूसरे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक युवक की पहचान प्रदीप शुक्ला के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान राधे उर्फ छोटू के रूप में पहचान हुई है। सूचना पाते ही गोसाईंगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।