यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद कही खुशी कही गम का माहौल देखने को मिल रहा है। महोबा जिले में इंटर मीडियट की छात्रा ने परीक्षा में फेल होने पर अपने ही घर मे फाँसी लगाकर जान दे दी। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। मामला महोबा मुख्यालय के समदनगर मुहाल का है, जहां ओम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज में पढ़ने बाली रोशनी इंटरमीडिएट की छात्रा थी। बीते रोज आये रिपोर्ट कार्ड में छात्रा फेल हो गई। जिससे क्षुब्ध होकर छात्रा ने अपने ही घर मे फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब परिजनों ने नजारा देखा तो देखकर दंग रह गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।