लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के रजनीखंड में अभिषेक भारद्वाज (35) ने गुरुवार देर रात खुद को किचन में बंद कर रसोई गैस सिलेंडर में आग लगा ली। आग की चपेट में आने से सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया और अभिषेक की मौत हो गई। धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल गया। सूचना पर पहुंचे अग्नि शमन कर्मियों ने दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। रजनीखंड निवासी अभिषेक भारद्वाज कई सालों से अकेले रह रहे थे। बृहस्पतिवार देर रात अभिषेक ने खुद को किचन में बंद करके रसोई गैस सिलेंडर में आग लगा ली। किचन से आग की लपटें निकलने लगी। इसी बीच तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। धमाके की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े उन्होंने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आशियाना और एसीपी कैंट बीनू सिंह मौके पर पहुंची। उधर, अग्नि शमन कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाना शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू लिया। इसके दमकल कर्मी अंदर पहुंचे। उन्होंने किचन से अभिषेक का शव बाहर निकाला। कमरे में मिला सुसाइड नोट प्रभारी निरीक्षक आशियाना संजय राय के मुताबिक शव बाहर निकालने के बाद कमरे की तलाशी ली गई। तो कमरे के अंदर मेज पर एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। अभिषेक की पत्नी की कई साल पहले मौत हो गई थी। सुसाइड नोट में उसने ससुरालीजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इसके साथ ही अभिषेक ने सुसाइड नोट में अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही है। सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।