प्रयागराज उतरांव थाना क्षेत्र के ढूढेहरी गांव में एक पति ने पत्नी को मारपीट कर मायके भेज कर दूसरी शादी रचा ली। जब पत्नी को पता चला तो थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बस महुआ सहसो गांव निवासी लालचंद भारती जो अपनी पुत्री की शादी 8 मई सन 2014 ढूढेहरी गांव निवासी मिठाई लाल के बेटे छब्बू लाल के साथ की थी पति द्वारा अपनी पत्नी को मारपीट हमेशा मारपीटा करता था। वहीं कई बार पंचायत पर दोनों में आपस तालमेल बना रहा। अभी हाल में ही मामला सामने आया कि पत्नी ने पति पर आरोप लगाया कि मुझे मारपीट कर मायके भेज दिया। वही पति द्वारा दूसरी शादी रचा ली। जब पत्नी को सारी दस्ता पता चला तो वह अपने पिता के साथ उतरांव थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। वही मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।