अजब-गजब: 694 मुर्दो को मिल रही थी पेंशन, ऐसा हुआ खुलासा

Bulletin 2020-06-29

Views 60

संतकबीरनगर जिले में पेंशन योजना में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां समाज कल्याण विभाग 694 मृत लोगों को भी पेंशन दे रहा था। मामला उजागर होने के विभाग सर्वे में जुट गया है। अफसरों का दावा है कि, सर्वे के बाद रिकवरी होगी। मगहर कस्बे के रहने वाले मोहम्मद याकूब की साल 2019 में जमीनी विवाद में मारमीट के दौरान मौत हो गई थी। लेकिन उन्हें अभी तक पेंशन योजना का लाभ मिल रहा था। इस बात की जानकारी मिलने के बाद विभाग ने पेंशन रोक दी है और जिले में सर्वे किया है। हालांकि, परिजनों ने समाज कल्याण विभाग को ही कटघरे में खड़ा किया है। परिजनों ने कहा- ये घोटाले का पूरा खेल विभाग का ही लगता है। क्योंकि इसी तरह से मगहर कस्बे के कई लोगों का नाम सामने आ रहा है, जो इस दुनिया में ही नही हैं। लेकिन पेंशन खाते में आ रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि, लॉकडाउन के चलते सर्वे शुरू नहीं हो पाया। अब तक 694 मृतकों के खाते में पैसा गया है। मृतकों का ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। इस पर कार्रवाई की जारी है, जो सर्वे के बाद उनके खाते से धनराशि वापस कराई जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS