इंदौर में लॉकडाउन के कारण स्कूल कॉलेज बंद हैं लेकिन ऐसे में अभिभावकों के सामने एक नई समस्या खड़ी हो गयी है। क्योंकि स्कूल प्रबंधन ने पालकों से फीस की मांग शुरू कर दी है। शासन-प्रशासन के कहने के बावजूद स्कूल की ओर से लगातार फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में पिछली तिमाही की फीस माफ करने की मांग करते हुए करीब 200 से 250 पालक स्कीम नंबर - 78 स्थित सिक्का स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि हम बच्चों को कोरोना के खत्म होने तक स्कूल नहीं भेजेंगे, और महामारी के इस दौर में फीस माफ की जाए। उनका कहना था कि हमने अपने बच्चे को इस स्कूल में क्वॉलिटी एजुकेशन देने के लिए भर्ती किया है, क्या स्कूल ने इन तीन महीनों में क्वाॅलिटी एजुकेशन दिया है। जब बच्चे स्कूल ही नहीं आए तो फीस किस बात की। पालकों ने इस दौरान नारेबाजी भी की।