कोरोना महामारी के चलते केंद्र व राज्य सरकार ने निजी स्कूलों को फीस के लिए पालकों पर दबाव न बनाने के निर्देश दिए है, बावजूद उसके एजुकेशन हब कहलाए जाने वाले शहर इंदौर में लगातार निजी स्कूल की मनमानी सामने आ रही है। दरअसल सेंट रेफ़ल स्कूल में गुरुवार को बढ़ी संख्या में पालक पहुंचे और स्कूल प्रबन्ध के खिलाफ घण्टो नारेबाजी की। पालको का आरोप है कि स्कूल प्रबन्ध ने फीस न भरने पर मनमानी पूर्वक ऑनलाइन क्लास से छात्रों को वंचित कर दिया और स्कूल से निकाले जाने की भी धमकी दी। पालकों के हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सेंट रेफ़ल स्कूल की प्राचार्य से मुलाकात की और गहमा गमहमी के बाद पालक शांत हुए।