लॉकडाउन के कारण बीते करीब तीन महीने से तमाम इंडस्ट्रीज ठप हैं। इस वजह से कई ऐक्टर्स और टेक्नीशियंस आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ऐसे में एक वीडियो सामने आया, जिसमें आमिर खान की फिल्म 'गुलाम' में काम कर चुके ऐक्टर जावेद हैदर ठेले पर सब्जी बेचते नजर आए हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस बीच चर्चा हो रही है कि जावेद आर्थिक तंगी के कारण सब्जी बेचने लगे हैं। जबकि ऐसा नहीं है। जावेद हैदर ने बताया कि उन्होंने यह वीडियो सिर्फ मैसेज देने के लिए बनाया था। असल जिंदगी में वह सब्जी नहीं बेचते हैं। उन्होंने कहा कि ''मैंने यह वीडियो इसलिए बनाया ताकि मैं अपने फॉलोअर्स को मोटिवेट कर पाऊं। अगर लोगों को काम नहीं मिल रहा है, तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं। काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता, इस वीडियो के जरिए मैं यह उद्देश्य दे रहा था। मुझे नहीं पता था कि यह इस तरह से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा और इसका गलत मतलब निकलने लगेगा।''