चाचा ने की भतीजे की गोली मारकर हत्या, ढाई साल बाद हुआ हत्याकांड खुलासा

Bulletin 2020-06-30

Views 25

शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला खैल में ढ़ाई साल पहले घर के बाहर सो रहे युवक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में क्राइम ब्रांच प्रभारी ने एक आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। मामले में आरोपी युवक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर आला कत्ल बरामद कर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। कस्बे के मोहल्ला खैल निवासी 20 वर्षीय नाजिम पुत्र नईम 20 सितंबर 2018 की रात्रि को अपने घर के बाहर सो रहा था। इसी बीच अज्ञात लोगों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। युवक की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया था। मामले में मृतक युवक के चाचा शकील ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपने भतीजे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। घटना का खुलासा नहीं होने के कारण एसपी ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी थी। क्राइम ब्रांच प्रभारी सुशील कुमार दुबे ने मामले में मृतक के चाचा वसीम को आरोपी बनाते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। मामले में कई दिन पूर्व आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। मंगलवार को थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को 23 घंटे के रिमांड पर लेकर आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा कस्बे के इस्लामपुर घसौली रोड स्थित पीर मखदूम शाह के पास से बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने बताया कि मृतक नाजिम की मां से उसके अवैध संबंध थे, जिस का नाजिम को पता लग गया था। इसी के चलते उसने नाजिम को रास्ते से हटाने का मन बनाते हुए नाजिम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रहीं है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS