चीन के 59 मोबाइल ऐप्स बैन करने के भारत के फैसले पर चीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के नियंत्रण वाले अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि ऐसे कदम के फलस्वरूप भारत को चीन के साथ व्यापार युद्ध को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। चीनी अखबार ने 2017 के डोकलाम विवाद का जिक्र करते हुए लिखा- 'बीते कई सालों के दौरान कभी-कभी चीन-भारत सीमा पर कुछ विवाद हुए हैं. लेकिन व्यापार युद्ध दोनों देशों के लिए असामान्य होगा. 2017 के डोकलाम विवाद के दौरान भी, भारत का आर्थिक नुकसान सीमित रहा था क्योंकि संकट के बाद द्विपक्षीय व्यापार जल्द ही शुरू हो गया था.