भारत ने टिकटॉक सहित 59 चीनी ऐप्स को ऐसा झटका दिया कि चीन तिलमिला गया है। लगता है भारत का पहला झटका ही चीन को महंगा पड़ रहा है तभी अपने आर्थिक नुकसान को लेकर त्राहि त्राहि कर रहा है। चीन अब अपने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के जरिए अपनी भड़ास निकालने में लगा हुआ है।
#59ChineseAppBan #TikTokBanned #GlobalTimes
#Rajasthan_Patrika #User_Neeru