शाजापुर जिले के मक्सी में आज बिजली वितरण केंद्र पर त्रुटिपूर्ण बिलों के सुधार के लिए शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर को मक्सी के समाजसेवी और भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ. रवि पांडे ने संबोधित किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि उपभोक्ता और आम जनता को बिजली के बिलों को भरने में आ रही कठिनाई या अन्य किसी प्रकार के संशोधन के लिए शासन कटिबद्ध है और शिविर के माध्यम से पूरे प्रदेश में बिजली के बिलों का निदान किया जा रहा है।