कांग्रेस की सरकार गिराने में मददगार विधायक ने मंत्री पदभार संभाला

Bulletin 2020-07-02

Views 38

मंदसोर जिले के शामगढ़ में कांग्रेस शासन काल से लेकर भाजपा के समय आज तक यह विधानसभा विगत 4 - 5 माह से सुर्खियां बटोरती आ रही। इस विधानसभा के विधायक रहै हरदीप सिंह डंग ने कमलनाथ सरकार को उखाड़ फेकने में अहम भुमिका निभाई थी। कमलनाथ की कांग्रेस सरकार में विधायक होने पर भी सुवासरा क्षेत्र से विधायक रहै हरदीपसिंह डंग के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा था। हरदीपसिंह डंग ने कहा था की कोई भी बात हो सुनने से पहले ही, चलो चलो, वाले शब्द कहते थे जो दिल को चुभते थे। मैंने उसी दिन से ईन्हें चलो चलो शब्द का मतलब समझाने की ठान ली थी और सरकार को गिरा देने में सुवासरा के हरदीप ने कर दिखाया और कांगेस को चलो चलो का मतलब समझाते कांगेस को प्रदेश सरकार से उखाडते हुवे बीजेपी के उपचुनाव विधानसभा के उम्मीद्ववार के साथ ही आज मंत्री पद की शपथ लेकर सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में इतिहास लिख दिया। जिसमे बीजेपी ने आतिशबाजी कर ढोल धमाकों एवं मिठाइयों के साथ चौराहा ऊपर खुशीया मनाई। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS