Kanpur Encounter : विकास दुबे पर हैं 60 FIR जिसकी वजह से शहीद हुए आठ पुलिसकर्मी

Patrika 2020-07-03

Views 1.2K

आपको बता दें कि हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधी विकास दुबे के ऊपर 60 मुकदमे दर्ज हैं। डीजीपी एचसी अवस्थी ने बताया कि कानपुर के राहुल तिवारी नाम के शख्स ने 307 का एक मुकदमा विकास दुबे के ऊपर दर्ज कराया था, इसी मामले में दबिश देने के लिए पुलिस टीम चौबेपुर थाना इलाके में बिकरु गांव गई थी। जहां पुलिस को रोकने के लिए इन्होंने पहले से ही जेसीबी लगाकर रास्ता रोक रखा था। पुलिस टीम के पहुंचते ही बदमाशों ने छतों से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए है।

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। पुलिसकार्मियों की शहादत को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने इनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और तत्काल मौके की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS