शामली के कांधला कस्बे के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए तीनों कानूनों का पुतला फूंककर विरोध जताया। केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के लिए देश भर के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे है। सरकार के साथ किसानों की कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई भी परिणाम सामने नहीं आया है। गुरूवार को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पंवार के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए तीनों कृषि कानूनों का पुतला फूंककर विरोध जताया। राजेंद्र पंवार ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान महताब जंग, अमित, सतबीर, रविंद्र, सोनू, सचिन, सतीश, शकील, महबूब सहित आदि मौजूद रहे।