मंत्रीमंडल में शामिल होने के बाद उषा ठाकुर इंदौर पहुंची, जहाँ बीजेपी कार्यालय पर उनका जमकर आतिशबाजी के जरिए स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौपी गई है उसको वे बखूबी निभाएंगी। दरअसल मंत्रिमंडल विस्तार में इंदौर से केवल एक ही मंत्री को तरजीह दी गई है। दबंग और अपनी बेबाक शैली के लिए मशहूर महू विधायक मंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर पहुंची, जहाँ बीजेपी कार्यालय पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। मिडिया से चर्चा करते उन्होंने कहा कि ये जिम्मेदारी उन्हे नहीं बल्कि, बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को मिली है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र, समय और काल के हिसाब से प्राथमिकताएं तय करेंगे, फिलहाल कोरोना से बचाव के लिए जनजागरूकता पहली प्राथमिकता में शामिल है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता शेर है। हालांकि उषा ठाकुर के स्वागत के जोश में बीजेपी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसे कई नियमों को भूल गए, जो कि एक बड़ी लापरवाही है।