प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नई निगम कमिश्नर के बतौर आईएएस प्रतिभा पाल कार्यभार संभाल चुकी है। फिलहाल इंदौर बुरी तरह कोरोना की चपेट में है, ऐसे में पदभार ग्रहण करते ही निगम की नवागत आयुक्त ने व्यवस्थाओं का जायजा लेना और उन्हें बेहतर बनाने की कवायद करना शुरू कर दिया है। इंदौर नगर निगम द्वारा लॉकडाउन के दौरान कई तरह की व्यवस्था शहर में की जा रही है, जिसमें घर-घर तक सब्जी पहुंचाना, कई स्थानों पर राशन पहुंचाना और क्वॉरेंटाइन सेंटर में विभिन्न व्यवस्थाओं का संचालन सुचारू रूप से करवाना सहित कई व्यवस्थाएं शामिल है। निगम की आयुक्त आज सबसे पहले सब्जी पैकिंग केंद्र पहुंची, जहां उन्होंने सब्जियों के सैनिटाइजेशन के साथ उनकी पैकिंग की व्यवस्था को भी देखा। इस दौरान सब्जी पैकिंग केंद्र का कार्य संभाल रहे अपर आयुक्त भी उनके साथ मौजूद रहे। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि लोगों तक सब्जी पहुंचाना निगम की प्राथमिकताओं में शामिल है। बीती 2 मई से नगर निगम ने शहर में डोर टू डोर व्यवस्था के आधार पर घर-घर सब्जी पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन कुछ स्थानों पर मिल रही शिकायत के बाद इस व्यवस्था को बेहतर बनाने की कवायद की जा रही है, ताकि किसी भी नागरिक को कोई परेशानी ना हो।