कोरोना से जंग में एक बड़ा कदम, माधव नगर चिकित्सालय में लगी 'एचएफएनसी' मशीन

Bulletin 2020-07-03

Views 19

उज्जैन 03 जुलाई। शहर के शासकीय माधव नगर चिकित्सालय में कोविड-19 से जंग लड़ने में ऐतिहासिक उपलब्धी प्राप्त हुई है। यहां के आईसीयू में हाईफ्लो नेजल केन्युला एयर वो-2 (एचएफएनसी) मशीन प्रारम्भ की जा चुकी है। यह मशीन कलेक्टर श्री आशीष सिंह के प्रयास से उपलब्ध हुई है। इस कार्य में सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल, प्रभारी नोडल आफिसर डॉ.एचपी सोनानिया और डॉ.भोजराज शर्मा के द्वारा सहयोग दिया गया। आईसीयू के प्रभारी डॉ.संजीव कुमरावत ने जानकारी दी कि इस मशीन के द्वारा हाईफ्लो नेजल ऑक्सीजन थैरेपी दी जा सकेगी। इस मशीन के माध्यम से 70 लीटर प्रति मिनिट की गति से मरीज को ऑक्सीजन पहुंचाई जा सकती है। मरीज का एसपीओ-2 मेंटेन किया जा सकता है। यह मशीन एक प्रकार से वेंटिलेटर का एक बहुत बढ़िया विकल्प है। इस मशीन की मदद से मरीज को वेंटिलेटर पर जाने से रोका जा सकता है। आईसीयू के प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने वहां भर्ती मरीज को 50 लीटर प्रति मिनिट की गति से मशीन के माध्यम से ऑक्सीजन दी है। इसके पहले मरीज का एसपीओ-2 काफी कम आ रहा था। मशीन के माध्यम से ऑक्सीजन देने के बाद मरीज का एसपीओ-2 बढ़कर 92 प्रतिशत हो गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS