शासकीय कला एवं वाणिज्य माधव महाविद्यालय में छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन। महाविद्यालय को अन्यत्र भवन में शिफ्ट किए जाने का दूसरे दिन भी किया विरोध। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। शहर कांग्रेस अध्यक्ष, युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता विरोध करने पहुंचे महाविद्यालय। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। छात्रों ने चामुण्डा माता चौराहा, देवासगेट चौराहा और कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करते हुए जाम लगाया। छात्रों ने महाविद्यालय से कुर्सियां निकालकर गेट के बाहर ले जाकर तोड़ फोड़ की। हालां की इस दौरान पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी बन गया परंतु छात्रों का उग्र आंदोलन पुलिस की मौजूदगी में हुआ। उज्जैन का 130 साल से अधिक पुराना शासकीय माधव महाविद्यालय एक बार फिर राजनीति का अखाड़ा बन गया।