शाजापुर जिले में जोरदार बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है। जिले के कालापीपल क्षेत्र के तिलावद, ओर पोचानेर सहित स्थानों के नाले उफान पर आ गये। जिसके चलते इन क्षेत्रों के मार्ग लम्बे समय तक अवरूद्ध हो गए। इसी दौरान इन क्षेत्रो के ग्रामीणजन जान जोखिम में डाल कर उफनते नाले को पार करते दिखाई दे रहे है। उफनते नालों के पास सुरक्षा के कोई उपाय नही दिखाई दिये। आज शाजापुर मे पिछले 24 घंटे में 33.0 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है आज उफनते नाले में राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार भी फंस गए थे जिन्हें ग्रामीणों ने ट्रेक्टर से उफनता नाला पार भी करवाया।