शाजापुर। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को तो संक्रमण की रफ्तार ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मंगलवार को जिले में पहली बार एक ही दिन में 193 नए मरीज सामने आए हैं। जो काफी बड़ा आंकड़ा है। उल्लेखनीय है कि जिले में हर दिन कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। मरीजों की मौत के मामले भी हर दिन सामने आ रहे हैं। स्थिति यह है कि जिले के अस्पताल में पलंग खाली नहीं मिल रहे हैं। मंगलवार को सामने आए 193 नए मरीज मिलाकर जिले में अब तक 2911 मरीज सामने आ चुके हैं। जिले में अभी 623 मरीज सक्रिय हैं, 53 मरीज मंगलवार को स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।