कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अझूवा के बहूवा वार्ड नं. 07 मौलाना आजाद नगर में बिती रात 9 बजे दो पक्षाे में आपसी कहा-सुनी को लेेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दिनेश व अन्य साथी अखिलेश, रवि चंद्र, विमलेश ने धारदार हथियार से रामू के उपर हमला करना शुरू कर दिया। बीच बचाव में आया छोटा भाई अरविंद के उपर भी हमला करना शुरू कर दिया जिससे रामू को गाल पर हमला करने पर गाल का हिस्सा फट गया व अरविंद के पीठ, पेट व कान पर गहरी चोटे आई है। जिससे दोनों भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए है। इनका इलाज निजी अस्पताल मे किया जा रहा है। इसकी सूचना पुलिस चौकी अझुवा को बीती रात को व सुबह लिखित आवेदन दिया गया है। घटना स्थल पर अझूवा चौकी पुलिस इचार्ज विजय कुमार कुशवाहा घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की छान-बीन करना शुरू कर दी है। हमलावर दिनेश, अखिलेश, रवि चंद्र, विमलेश के घर पहुंची पुलिस, तो हमलावर घर से पहले ही फरार हो गए थे। पुलिस हमलावरो की तलाश मे जुटी हुई हैं ।