Sawan 2020: भगवान शिव को सबसे प्रिय ये 3 राशियां | Lord Shiva Favourite Zodiac sign | Boldsky

Boldsky 2020-07-07

Views 1

The holy month of Sawan has started from 6 July. This month lasting for about a month is the month of Lord Shiva. The month of Sawan is very dear to Lord Shiva. It is believed that during the month of Sawan, Lord Bhole Nath is pleased with his devotees. According to the legend described in the scriptures, Lord Shiva accepted the proposal of marriage with Goddess Parvati, pleased with the harsh penance performed by Mata Parvati in the month of Sawan. Mahadev himself protects those devotees who go to the shelter of Shiva. Even the naive Bhandari protect the seekers who reach through death. In the month of Sawan, Lord Shiva fulfills everyone's wishes. At the same time, the glory of Lord Shiva is also described in astrology. According to astrology, it is believed that Lord Shiva bestows his special blessings on three of the 12 zodiac signs.

सावन का पवित्र महीना 6 जुलाई से शुरू हो चुका है। करीब एक महीने तक चलने वाला यह महीना भगवान शिव का महीना है। सावन का महीना भगवान शिव को बहुत ही प्रिय होता है। ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में भगवान भोले नाथ अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होते हैं। शास्त्रों में वर्णन की गई कथा के अनुसार सावन के महीने में माता पार्वती के द्वारा की गई कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने माता पार्वती संग विवाह का प्रस्ताव स्वीकार्य किया था। शिव की शरण में जो भी भक्त जाता है उनकी रक्षा स्वयं महादेव करते हैं। यहां तक मृत्यु के द्वारा तक पहुंचने वाले साधकों को भी भोले भंडारी उनकी रक्षा करते हैं। सावन के महीने में भगवान शिव हर किसी की मनोकामना जरूर पूरी करते हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र में भी भगवान शिव की महिमा का वर्णन किया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव सभी 12 राशियों में से 3 तीन राशियों पर अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं। सावन के पवित्र महीने में आइए जानते हैं कौन सी है तीन राशियां ।

#Sawan2020 #SawanShiv #SawanShivBhajan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS