स्मार्ट बन रहे शहर में नहीं हो पा रहा स्मार्ट एलईडी लाइट्स का काम

Bulletin 2020-07-07

Views 45

इंदौर में मास्टर प्लान और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर भर की स्ट्रीट लाइट्स को एलईडी में बदलने की निगम की योजना फिलहाल साकार होती नजर नहीं आ रही है क्योंकि शहर में एलईडी लाइट लगाने के लिए कोई भी कम्पनी आगे नहीं आ रही है। दरअसल इंदौर नगर निगम ने शहर भर में लगी लगभग 40 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट्स को बदल कर एलईडी लाइट लगाने की योजना तैयार की है,साथ ही पिछले परिसीमन के बाद इंदौर में शामिल हुए 29 गांव वाले क्षेत्रों में भी स्मार्ट लाइट्स लगाई जाएगी, ताकि निगम के बिजली खर्चे में बड़ी बचत की जा सके। पीपीपी मॉडल पर स्ट्रीट लाइट को एलईडी में बदलने के संबंध में निगम पहले सिटीलूम और मोचिब टेक्नोलॉजी दो कंपनियों को ठेका दे चुका है लेकिन एक के बाद एक दोनों ही कंपनियां इस मामले में असफल साबित हुई। कुछ ही प्रमुख मार्गों पर लाइट्स में बदलाव के बाद लापरवाही की वजह से दोनों ही कम्पनियों को निगम ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था, जिसके बाद से ही निगम के जिम्मेदार नई ठेकेदार कम्पनी की तलाश कर रहे है। निगम में इसके लिए 2 से ज्यादा बार टेंडर निकाले जा चुके हैं लेकिन कोई भी ठेकेदार कम्पनी इस काम के लिए रुचि नहीं दिखा रही है। निगम के टेंडर के मुताबिक जो कंपनी शहर में एलइडी लाइट्स लगाएगी, उसे 7 साल तक उसका मेंटेनेंस भी करना होगा। इंदौर नगर निगम का बिजली खर्च लगभग 4 करोड रुपए प्रति माह से अधिक आता है ऐसे में निगम पीपीपी मॉडल पर इस योजना को लागू करने की कवायद कर रहा है, ताकि निगम को आर्थिक फायदा पहुंच सके, लेकिन किसी भी कंपनी के रुचि नहीं दिखाने के बाद अब निगम ने अपने टेंडर प्रस्ताव में ही बदलाव का निर्णय ले लिया है। निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल का कहना है कि निगम अपने टेंडर की शर्तों को रिवाइज कर रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS