विकासखंड क्षेत्र घट्टिया के साथ- साथ बिछड़ौद, झीतरखेड़ी, मालीखेड़ी, दौलतपुर, सजनखेड़ा, रूदाहेड़ा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण महामारी और जिलेभर में चल रहे लॉकडाउन के बाद भी क्षेत्र में घूमकर गरीब व निर्धन लोगों की सतत् सेवा कार्य कर हर संभव मदद करने वाले कोरोना योद्धा क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय का गृह ग्राम ईसाकपुर जाकर माला पहनाने के साथ शाल- श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर कांग्रेस आईटी व सोशल मीडिया के प्रदेश महासचिव दिपांशु जैन, इस्माईल कुरैशी, सरपंच भंवरलाल सोलंकी सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद थे।