घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के पिपिरसा गांव में घटी, जहां 20 फुट गहरे गड्ढे में डूब कर दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर मृतकों के घर में कोहराम मच गया, वही घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बेहोशी हालत में पानी से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच करने के पश्चात दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक घूरपुर थाना क्षेत्र के पीपीरसा गांव निवासी अमरनाथ यादव खेती किसानी के साथ दूध का धंधा करते हैं उनके तीन बेटों में विपिन 12 वर्ष निखिल 10 वर्ष सचिन 15 वर्ष है गांव के बाहर 18 बट्टे के समीप अमरनाथ में धान की नर्सरी डाली थी। जहां पर अमरनाथ की पत्नी आशा यादव का बड़ा बेटा सचिन और अन्य लोग धान की रोपाई कर रहे थे जबकि विपिन व निखिल को धान की नर्सरी देखने के लिए कहा गया था क्योंकि वनरोज का उपद्रव बहुत होने से धान की नर्सरी को नष्ट कर देते थे। आज करीब सुबह 6:00 बजे विपिन निखिल और उनके पड़ोस का 9 साल का बच्चा यस पुत्र दिनेश यादव वहीं धान की नर्सरी को देख रहे थे। पास में ही ईट भट्ठे की बगल में मिट्टी की खुदाई की वजह से करीब 1 बीघे के लंबे चौड़े और 12 फीट गहरे गड्ढे में तालाब के पास पहुंच गए, लेकिन जब भी खेत की तरफ देखा तो खेत में बंदरों आकर उपद्रव कर रहे थे जिस पर निखिल के द्वारा वनरोज को भगाने लगा वही गड्ढे के पास पहुंचने पर उसका पैर फिसल गया और वह गड्ढे में गिर गया उसे गिरा देख बड़ा भाई विपिन बचाने के लिए पानी में कूदा वह अपने छोटे भाई को बचाने के चक्कर में वह भी डूबने लगा।