भोपाल में दोबारा लॉक डाउन को लेकर खबरें आ रही हैं जिन्हें कलेक्टर अविनाश लवानिया ने पूरी तरह फेक बताया है। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में 1 हफ्ते के लॉकडाउन की खबरें अफवाह हैं। मैंने ऐसे कोई भी आदेश नहीं जारी किए हैं। केवल इब्राहिमगंज के कुछ इलाकों में रविवार से लेकर रविवार, 12 जुलाई यानि रविवार सुबह से 19 जुलाई की रात तक के लिए लॉक डाउन लगाया गया है। वहीं शहर प्रति रविवार लगने वाले लॉक डाउन को लेकर आदेश जारी किए जाएंगे। वहीं शहर में कोरोना की स्थिति को लेकर बात की जाए तो 64 नए मामले सामने आए है। शुक्रवार को मिले मामलों में तीन अरेरा कालोनी, इब्राहिमगंज में एक, सीआरपीएफ के दो जवान, स्टेट बैंक आफ इंडिया के लोकल हेड ऑफिस के चार कर्मचारी और हमीदिया अस्पताल और जहांगीराबाद में एक-एक मरीज मिला है।