जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के द्वारा प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री को कलंक कहने के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। दरअसल विकास दुबे एनकाउंटर पर बयान देते हुए तुलसी सिलावट ने गलती से देश के पीएम और मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के सीएम को कलंक कह दिया था जिसके बाद वे कांग्रेस के निशाने पर आ गए। अब सफाई देते हुए उन्होंने कहा है की उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है और उन्होंने गैंगस्टर विकास दुबे को कलंक कहा था। उन्होंने कांग्रेस पर कार्यवाही करने की भी की भी बात कही।