मंत्री तुलसी सिलावट के बाद अब सांसद शंकर लालवानी की जुबान भी विकास दुबे के मामले में फिसल गई है। इंदौर से बीजेपी सांसद से इस संदर्भ में एक सवाल मीडिया द्वारा पूछा गया तब इंदौर सांसद शंकर लालवानी का जबाव कांग्रेस को घेरने के लिए था लेकिन अचानक उनकी जुबान फिसली और उन्होंने पहले तो विकास दुबे को दुबे जी कहकर संबोधित किया इसके बाद उसे सन्तोष दुबे बता दिया। दरअसल, संतोष दुबे इंदौर का चर्चित कांग्रेसी चेहरा था जिसकी हत्या स्किम नम्बर 71 के एक जिम में हो गई थी। सांसद विकास दुबे एनकाउंटर मामले में मीडिया को जबाव देने में इतने उत्सुक थे कि उन्होंने गैंगस्टर विकास दुबे को पहले तो जी कहकर संबोधित किया और उसके बाद अचानक गफलत में सन्तोष दुबे बोल गए और इसके बाद अपनी जुबान की फिसलन पर वो खुद ही माथा ठोकते नजर आए क्योंकि उन्हें अहसास हो चुका था कि उन्होंने जो कहा है वो वाकई समय और परिस्थितियों से दूर दूर तक कोई ताल्लुक नही रखता है। फिलहाल, यूपी में कार की पलटन और इंदौर जुबान की फिसलन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।