कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या करने वाला और गैंगस्टर विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मारा गिराया है। उसे उज्जैन में पकड़े जाने पर शुक्रवार को कानपुर लाया जा रहा था। एनकाउंटर के एक दिन बाद उसका एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें वह अपने राइट हैंड और गैंग के शार्प शूटर अमर दुबे के साथ एक शादी में फिल्म लावारिस के गाने ‘अपने आगे न पीछे, न ऊपर नीचे न कोई रोने वाला, आप का क्या होगा... अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी, आपका क्या होगा जनाबे अली’ पर डांस कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो खास सहयोगी अतुल दुबे की शादी का है। बिकरु गांव का रहने वाला अमर दुबे रिश्ते में गैंगस्टर विकास दुबे का भतीजा था। वह उसका राइट हैंड था। कानपुर शूटआउट में विकास के अपराध में अमर और उसका सगा चाचा अतुल दुबे बराबर शरीक थे। अतुल को पुलिस ने शूटआउट की अगली सुबह 3 जुलाई को ढेर कर दिया था। जबकि 8 जुलाई की सुबह हमीरपुर में अमर दुबे को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया। अमर की 29 जून को शादी हुई थी।