शाजापुर के सनकोटा में कल नैनावद के एक युवक की चलती बाइक में आग लग गई थी। घटना के बाद में पीछे बैठी उसकी पत्नी बाइक से कूद गई थी, जो गंभीर रूप से घायल हुई और उसे शाजापुर से रेफर किया गया। अब उज्जैन में उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में गाड़ी मालिक आज मीडिया के सामने आया और पूरा घटनाक्रम बताया।