Political clashes between the BJP and the Congress continue in Rajasthan. Jodhpur MP and Union Water Power Minister Gajendra Singh Shekhawat told the story of the horse-trading of MLAs in Rajasthan. Gajendra Shekhawat has accused CM Ashok Gehlot of hatching a conspiracy against Sachin Pilot. He said that the statement of the MLA from Kushalgarh, Ramila Khadia, was printed in the newspaper that no one contacted him.
राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक घमासान जारी है.जोधपुर सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त को मनगढ़त कहानी बताया। गजेंद्र शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत पर सचिन पायलट को निपटाने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि जिस विधायक को लेकर यह आरोप लगाया गया, उसी कुशलगढ़ की विधायक रमिला खडिय़ा का बयान अखबार में छपा है कि उनसे तो किसी ने संपर्क नहीं किया।
#gajendra singh shekhawat #AshokGehlot #SachinPilot