एक बार फिर गाज़ी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी बड़े भाई मुराद अली जी ने इंसानियत की मिशाल पेश की। कल रात 10 बजे मुजफ्फरपुर की रहने वाली महिला जिनका नाम नीतू देवी है और ये किछौछा शरीफ दरगाह पर आई थी। अचानक उनके लड़के की तबियत खराब हो गई थी और वो जिला अस्पताल अकबरपुर अंबेडकर नगर लेकर आई, तो डॉक्टर ने बताया लड़के को ब्लड की सख्त जरूरत है तो नीतू देवी ने डॉक्टर से कहा हमारा यहां कोई नहीं है ब्लड देने के लिए और हम लोग मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। तो डॉक्टर ने बताया उन्हें गाज़ी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मुराद अली जी से बात करने के लिए, तो महिला ने डॉक्टर से मुराद अली जी का नंबर ली और मुराद अली जी के पास फोन किया। मुराद अली जी ने तुरंत गाज़ी फाउंडेशन उपाध्यक्ष शाह मोहम्मद उर्फ़ छोटे को जिला अस्पताल भेजकर तुरंत एक यूनिट ब्लड दिलाया और उन्होंने गाज़ी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी को आशीर्वाद और उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ दी। गाज़ी फाउंडेशन द्वारा अभी तक 1117 यूनिट ब्लड दिया गया।