मुख्तार अंसारी गैंग' पर कार्रवाई जारी, गुर्गे 'झुन्ना पंडित' की सम्पत्ति ज़ब्त
वराणासी. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गैंग की कमर तोड़ने की पुलिस की कार्रवाई जारी है। रिश्तेदारों समेत कई करीबियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस की कार्रवाई जारी है और इस क्रम में वाराणसी में मुख्तार के गुर्गे शातिर श्रीप्रकाश मिश्रा 'झुन्ना पंडित' और उसके भाईयों ओम प्रकाश मिश्रा व जय प्रकाश मिश्रा की 58 लाख 51 हज़ार से अधिक की संपत्ति ज़ब्त कर ली गयी। डीएम के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। झुन्ना और उसका भाई जेल में बंद हैं। झुन्ना चित्रकूट जेल में बंद है। झुन्ना पंडित पर पुलिस ने एक लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था। कहा जाता है कि उसने पहली हत्या महज़ 16 साल की उम्र में की थी।
लालपुर पांडेपुर थानाक्षेत्र के हाशिमपुर (रामदत्तपुर) गांव में उसके नाम पर मकान, भाई के नाम पर अचल सम्पत्ति और लालपुर में ज़मीन के ज़ब्त करने की कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई की गयी। कार्रवाई के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम चार थाने की पुलिस फोर्स लेकर पहुंची। एडीएम सिटी, एसपी सिटी, एसीएम फोर्थ व सीओ कैंट की मौजूदगी में पहले डुगडुगी बाजवाई गई। कार्रवाई के संबंध में लाउडस्पीकर पर एलान हुआ। हालांकि परिवार ने अग्रिम सूचना न देने पर आपत्ति की। परिवार के लोगों को बाहर निकालकर ज़ब्तीकरण की कार्रवाई की गयी।